img

एक ओर आईपीएल 2024 अपनी लय से आगे बढ़ रही है, तो दूसरी ओर अरबों फैंस और दिग्गज अभी से ही अपनी-अपनी विश्व कप टीम बनाने में लग गए हैं. फैंस और विशेषज्ञों के बीच बहस चल ही है कि हिटमैन के साथ दूसरा ओपनर कौन होगा?

आखिर किस विकेटकीपर को टीम में जगह मिलेगी क्योंकि यहां ऋषभ पंत, ईशान किशन या फिर संजू सैमसन को। तो वहीं ये भी बड़ा सवाल हो चला है कि कुलदीप यादव के साथ साथ टीम में दूसरा लेग स्पिनर कौन होगा? मुकाबला युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई के मध्य हो चला है। आईये जानते हैं आखिर कौन बाजी मार सकता है।

युजवेंद्र ने इस सीजन के जरिए खासी वापसी की है. 33 वर्षीय चहल अभी तक खेले पांच मुकाबलों में दस विकेट चटका चुके हैं.अभी तक के सफर में चहल जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से 10 विकेट लेकर संयुक्त रूप से नंबर वन बॉलर बने हुए हैं।

वहीं, बिश्नोई को अभी भी अपनी बेस्ट लय पकड़नी है, जो पांच मुकाबले खेलने के बाद चार ही विकेट ले सके हैं. वहीं, वो खासे महंगे भी साबित हुए हैं. मगर इसके बावजूद उनका दावा बरकरार है क्योंकि वो भविष्य के गेंदबाज हैं।

युजवेंद्र खतरनाक जरूर दिखे हैं, मगर बीते 12 महीनों में युजवेंद्र ने भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है. और ये चयन समिति की पॉलिसी के बारे में भी बताता है। वहीं, रवि बिश्नोई इस दौरान खेले 24 टी20 मुकाबलों में 36 विकेट ले चुके हैं. यहीं से सवाल खड़ा होता है कि विश्व कप के लिए युजवेंद्र का अनुभव? या फिर बिश्नोई को लेकर हालिया प्रदर्शन दोनों में किसी एक को चुना जा सकता है।

--Advertisement--