रेलवे में बगैर एग्जाम के होगी भर्ती, 10वीं पास हैं तो आज ही करें अप्लाई

img

कभी न कभी तो ऐसा सोचते होंगे कि नौकरी लग जाए रेलवे में हमारी लेकिन हमें कोई एग्जाम ना देना पड़े। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आएं हैं। क्योंकि रेलवे कोच फैक्ट्री ने अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है जो भर्ती है। इसके लिए टेंथ पास और आईटीआई पास दोनों के दोनों अप्लाई कर सकते हैं और सेलेक्शन होगा मेरिट के बेसिस पर।

यानी कि कोई एग्जाम नहीं देना होगा और आप सिलेक्ट हो जाएंगे तो आप रेलवे का हिस्सा बन जाएंगे। तो इसकी पूरी डिटेल क्या है। यानी कि आपको कहां पर अप्लाई करना है, कब से कब तक अप्लाई करना है और आपको कितनी एप्लीकेशन फीस देनी होगी। यहां जानें

रेलवे की ये जो नौकरी है वह अपरेंटिस पदों पर निकली है और अप्रेंटिस के पद यानी कि फिटर, वेल्डर जैसे कई सारे पद है तो आपने भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास किया हुआ है और आपने आईटीआई का सर्टिफिकेट लिया है तो आप इस भर्ती का हिस्सा बन सकते हैं। बस आपको करने होंगे दो काम। एक तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना है। फीस भरना है।

दूसरा ये कि टाइम से पहले पहले अपना फॉर्म भर देना। यानी कि जो आवेदन की आखिरी तारीख है उससे पहले एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देना है। तो जो वेबसाइट है जहां पर आपको एप्लीकेशन का फॉर्म भरना है वह है आरसीएफ डॉट इंडियन रेलवे डॉट जीओवी डॉट आईएन। यहीं पर जाकर आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और फॉर्म भरने के लिए आपके पास 9 अप्रैल तक का टाइम है। इसके बाद आपको मौका नहीं मिलेगा। तो अगर आपके पास 10वीं पास और आईटीआई पास का सर्टिफिकेट है तो टाइम मत गवाए। आप 9 अप्रैल से पहले पहले फॉर्म अपना जाकर फटाफट भर दीजिए।

बस आपको ये ध्यान रखना है कि आपकी उम्र मिनिमम है, वह 15 साल होनी चाहिए और अधिकतम 24 साल। फॉर्म भरने के बाद ₹100 एप्लीकेशन फीस जरूर देनी होगी। क्योंकि अगर आप फीस नहीं भरते हैं ना तो आपका फॉर्म एक्सेप्ट नहीं होगा।

 

Related News