प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर 17 मई तक लगाया बैन!

img

लंदन॥ कोविड-19 संकट की स्थिति को देखते हुए यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर कम से कम 17 मई तक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

Plane

दरअसल ब्रिटेन में पाए गए कोविड-19 के नए वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एविएशन सेक्टर इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जिसके मद्देनजर ये बैन लगाया गया है।

पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि घेरलू स्तर का यात्राएं 12 अप्रैल तक की जा सकेंगी लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्राएं फिलहाल 17 मई तक प्रतिबंधित रहेंगी।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्राएं सुरक्षित तरीके से फिर से शुरू करने को लेकर सरकार की ग्लोबल ट्रैवल टास्कफोर्स 12 अप्रैल तक रिपोर्ट जारी करने की सिफारिश करेगी। इससे लोगों को गर्मियों के लिए अपनी योजना बनाने के लिए समय मिल जाएगा।

आपको बता दें कि ब्रिटेन में पाये गये कोरोना के नए वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसकी रोकथाम के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

 

Related News