उत्तराखंड।। UKPSC की पांच मुख्य नियुक्तियों के पद घट गए हैं। उच्च न्यायालय (HC) के एक आदेश के अंतर्गत प्रदेश की पब्लिक सर्विस कमीशन ने दिव्यांगों के 57 पोस्टें शासन को लौटा दिए हैं। अब इन नियुक्तियों के लिए अलग से भर्ती प्रक्रिया होगी।
HC ने मनीष बनाम उत्तराखंड प्रदेश व कई मामले में 27 जुलाई को एक फरमान जारी किया था। इसके अंतर्गत न्यायालय ने कहा था कि दिव्यांगजन की श्रेणी के नियुक्तियों को अलग रखते हुए चयन की कार्रवाई की जाए। निर्देश के मुताबिक, आयोग ने यह फैसला लिया है कि दिव्यांगों के पदों को लौटाया जाएगा।
पब्लिक सर्विस कमीशन उत्तराखंड के सचिव गिरधारी सिंह ने इस मामले में कहा कि पांच नियुक्तियों के दिव्यांगों के 57 पद शासन को लौटाए गए हैं। अधियाचन में अब नई व्यवस्था के अंतर्गत इन पदों का इनकी ही कैटेगरी में आरक्षण होगा। अब जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी में भिन्न भिन्न दिव्यांग आरक्षण नहीं मिलेगा, बल्कि दिव्यांग की कैटेगरी जैसे एल-1 आदि में आरक्षण देने के बाद वह श्रेणियों में शुमार किए जाएंगे।
देखें किस नियुक्ति की कितनी पोस्टें शासन को लौटाई
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--