Ukrain ने रूस के कब्जे से वापस लिए इतने गांव, ज़ेलेंस्की बोले- जवाबी हमला जारी रहेगा

img

यूक्रेन। यूक्रेन (Ukrain) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की का कहना है कि देश के दक्षिणी खेरसॉन इलाके में उन्होंने तीन गांवों को रूसी कब्जे से मुक्त करा कर फिर से यूक्रेन (Ukrain)  में मिला लिया है। उन्होंने कहा, नोवोवोस्क्रेसेन्सके , नोवग्रेगोरिव्का और पेट्रोपेवलिवका वो तीन गांव है जिन्हें रूसी कब्जे से करवा लिया गया है। ज़ेलेंस्की ने बताया कि इन तीनों गांवों को यूक्रेन की सेना ने पिछले 24 घंटों में मुक्त करा लिया है।

यूक्रेन (Ukrain)  के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूक्रेन का जवाबी हमला अभी भी जारी है। बता दें कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जनमत संग्रह कर यूक्रेन के चार प्रांतों का अपने देश में विलय करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे। रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के दोनेत्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जोपोरिज्जिया इलाकों पर कब्जा कर लिया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत मंगलवार को यूक्रेन (Ukrain) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की और कहा कि यूक्रेन संकट का कोई ‘‘सैन्य समाधान” नहीं हो सकता। उन्होंने ये भी कहा कि परमाणु प्रतिष्ठानों को खतरे में डालने के दूरगामी और विनाशकारी परिणाम सामने आ सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस यूक्रेन (Ukrain)  में युद्ध पर बातचीत की और एक बार फिर दोहराया कि वार्ता और कूटनीति के जरिए ही इसका युद्ध का समाधान निकाला जा सकता है।

Dubai: अब किसी को नहीं सोना पड़ेगा भूखा, वेडिंग मशीन से बिना पैसा दिए ही निकलेगी रोटी

Air Pollution: उत्तर प्रदेश का ये शहर है सबसे अधिक प्रदूषित,अचानक बढ़ा AQI

Related News