बेकाबू कोरोना : पतंजलि योगपीठ में संक्रमण से हाहाकार, दस दिनों में 73 लोग पॉजिटिव

img

हरिद्वार। कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ में भी हाहाकार मच चुका है। पिछले 10 दिनों में यहां 73 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पतंजलि योगपीठ में इतनी बड़ी तादाद में संक्रमितों के मिलने से एक ओर जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंतित है, वहीं बाबा रामदेव के दावों और पतंजलि द्वारा निर्मित कोरोनिल पर भी सवाल उठने लगे हैं।

 

देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। आईआईटी रुड़की के बाद अब पतंजलि योगपीठ के विभिन्न प्रकल्पों में भी कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है। जानकारी के मुताबिक़ गत 18 अप्रैल को पतंजलि के आचार्यकुलम, योगपीठ और योग ग्राम में 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मंगलवार तक कुल 73 लोग कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं।

हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने मीडिया को बताया कि पतंजलि के विभिन्न प्रकल्पों में मिले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर आरटी-पीसीआर सैंपल लिए जा रहे हैं। बताते चलें कि हरिद्वार कुंभ में भी कोरोना संक्रमण के सैकड़ों मामले आ चुके हैं। एम् महामंडलेश्वर की मौत भी हो चुकी है। प्रधानमंत्री की अपील पर विभिन्न अखाड़ों ने समय से पगले ही कुम्भ के समापन की घोषणा कर दी है। अखाड़ों के शाही स्नान भी अब नहीं होंगे।

Related News