कोरोना को लेकर यूपी के इस जिले में हालात बेकाबू, सीएम ने तैनात किए नोडल अफसर

img

उत्तर प्रदेश ॥ कोरोना संक्रमण को लेकर मेरठ के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यह देखकर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से मेरठ के लिए नोडल अफसर तैनात कर दिए हैं। प्रदेश के आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को नोडल अधिकारी बनाकर मेरठ भेजा गया है। सोमवार को वह अफसर के साथ बैठक करेंगे।

covid 19 india upkiran

मेरठ में कोविड-19 का आंकड़ा भयावह होता जा रहा है। मेरठ में अब तक 634 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 47 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने मेरठ में आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को नोडल अफसर बनाकर भेजा है। उनके साथ केजीएमयू के विशेषज्ञ चिकित्सक भी आ रहे हैं।

सोमवार को नोडल अफसर मेरठ के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक करके हालात का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वह मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण करेंगे। इसे लेकर मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है। सभी अफसर वहां के हालात ठीक करने में लगे हुए हैं।

पढि़एःकोरोना काल: उद्योग-धंधे बुरी तरह प्रभावित, घर लौट चुके मजदूरों को काम पर वापस लाने की इस तरह हो रही है कोशिशें

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शासन ने प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश को नोडल अफसर बनाकर मेरठ भेजा था। उनके साथ केजीएमयू के विशेषज्ञ डॉ. वेदप्रकाश और डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी को मेरठ मेडिकल कॉलेज के हालात सुधारने के लिए भेजा था।

Related News