इस योजना के अंतर्गत सरकार देगी 1500 करोड़ की मदद, जानिए, कौन उठा सकता है इस योजना का फायदा

img

नई दिल्ली॥ आर्थिक पैकेज के ऐलानों में गरीब व पटरीवालों की सहायता के लिए सरकार ने मुद्रा योजना में छूट की घोषणा की। सरकार ने इस स्कीम के अंतर्गत शिशु स्कीम से लोन लेने वालों के लिए 2 प्रतिशत ब्याज छूट देने का फैसला लेते हुए 1500 करोड़ की सहायता की है।

Modi monay

ये छूट अगले 12 महीने तक होगी। Finance Minister निर्मला सीतारमण ने इस बारे में बताते हुए कहा कि इसका लाभ करीब 3 करोड़ लोगों को मिलने जा रहा है जबकि अब तक करीबन 1. 62 करोड़ रुपए का लोन बांटा जा चुका है। अगर आप भी सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।

कोई भी शख्स जो अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहता है, मुद्रा योजना का लाभ उठा सकता है। इस स्कीम के अंतर्गत आपको 10 लाख तक का लोन मिल सकता है लेकिन फिलहाल सरकार की ये छूट सिर्फ शुशु लोन पर मिलेगी और इसके अतंर्गत आप 50 हजार का लोन बिना गारण्टी के ले सकते हैं। उधार लेने के लिए आपको पास व्यापार से जुड़ी सूचना, आधार कार्ड, पैन नम्बर होना आवश्यक है।

पढि़ए- 3 साल पहले मर गया था उदय! लॉकडाउन में लौटा घर, पुलिस के सामने पहेली- कंकाल किसका था?

Related News