यहां तीन दिनों से हो रही अनवरत बारिश, जनजीवन प्रभावित, हुआ भारी नुकसान

img

खूंटी॥ पिछले तीन दिनों से निरंतर हो रही बारिश व जलजमाव अब जनजीवन के लिए भारी पड़ने लगा है। निरंतर रिमझिम बारिश के चलते जहां लोगों के जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, तो कच्चे घर व मकानों के लिए जलजमाव खतरा बनता जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की स्थिति भी कीचड़ व पानी से बदहाल हो चुकी है। कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश से चारों ओर पानी ही पानी हो गया है।

rain

बेमौसम रिमझिम बारिश से लोगों के रोजमर्रा तक के काम प्रभावित होने लगे हैं। तमाम लोग बारिश थमने का इंतजार करते करते अपने जरूरी कार्यों को स्थगित करने तक को विवश हो गये हैं। बारिश के चलते हुए जलजमाव ने जहां सड़कों और गलियों में चलना मुश्किल कर दिया है।

चक्रवाती तूफान यास के कारण बारिश होने की आशंका तो थी, पर इस तरह अनवरत बारिश होगी, इसका अनुमान क्षेत्र के लोगों को नहीं था। तेज हवा के साथ बारिश ने वैसे तो मौसम को खुशगवार कर दिश है, पर इस बारिश से सब्जी और तरबूज की फसलों भारी नुकसान होने की आशंका है।

तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण खूंटी जिले की सीाी नदियां लबालब भर गयी हैं। कुओं का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। निरंतर हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों मे कच्चे मकानों के गिरने की भी सूचना मिल रही है। तेज हवा के कारण बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो रही है। इसका असर जलापूर्ति पर पड़ रहा है।

Related News