Union Budget 2021-22: आम आदमी के लिए बजट में ये चीजें हो सकती हैं खास

img

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन एक फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट (Union Budget) पेश करेंगी। सीतारमन पहले ही कह चुकी हैं कि यह बजट ख़ास होगा। ऐसा बजट (Union Budget) देश में पिछले सौ सालों में नहीं बना होगा। दरअसल केंद्र सरकार आम आदमी को नाराज किये बगैर अर्थव्यवस्था के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहती है। ऐसे में जर्जर आर्थिक हालातों से जूझ रहे आम आदमी को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं।

General budget 2021-22

Union Budget: निम्न आय वाले तबके को बड़ा सहारा मिल सकता है

आगामी बजट में वित्त मंत्रालय आम आदमी को राहत देने के लिए बजट में कुछ अहम कदम उठा सकती है। इससे मध्यम और निम्न आय वाले तबके को बड़ा सहारा मिल सकता है। इस समय आम आदमी के पास नकदी की बेहद कमीं है। कर विशेषज्ञों ने आम आदमी की आय बढ़ाने के लिए करों में छूट की सीमा को बढ़ाने का भी सुझाव दिया है।

टैक्स स्लैब्स में भी परिवर्तन

आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि कर की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच किया जाना चाहिए। आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक़ सरकार को मौजूदा टैक्स स्लैब्स में भी परिवर्तन करना चाहिए। 10 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स 10 फीसदी होना चाहिए। 20 लाख रुपये तक इसे 20 फीसदी और उससे ऊपर की आय पर 30 फीसदी होना चाहिए। (Union Budget)

उल्लेखनीय है कि इस समय देश में 130 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है। इस काम में लगभग 50,000 से 60,000 करोड़ रुपये तक का खर्च आने का अनुमान है। इसके लिए वित्त मंत्री को अतिरिक्त संसाधन जुटाने होंगे। इसलिए माना जा रहा है कि इसका खर्च अंततः कर दाताओं को ही उठाना पडेगा। हालांकि सरकार के इस कदम से कर दाताओं में नाराजगी के साथ ही आम उपभोक्ताओं की खर्च करने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।

Viral Video: मौलाना ने दी BJP के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारने की धमकी!
Related News