अज्ञात शख्‍स ने फोन कर दी अयोध्‍या में ब्‍लास्‍ट की धमकी, एक्टिव हुईं जांच एजेंसियां, बढ़ाई गयी सुरक्षा,

img

अयोध्‍या। उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी अयोध्‍या में ब्‍लास्‍ट की धमकी मिलने के बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने प्रवेश द्वार, होटलों और धर्मशालाओं के साथ ही रेलवे स्‍टेशन और बस स्‍टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्‍स ने डॉयल-112 पर फोन कर अयोध्या में ब्लास्ट की धमकी दी है।

Ayodhya

गौरतलब है कि पिछले महीने भी यूपी पुलिस को खुफिया अलर्ट मिला था और कई जगहों पर ब्लास्ट की धमकी दी गयी थी। दरअसल, आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से मिले धमकी भरे एक खत में लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की बात लिखी गयी थी। इस खुफिया अलर्ट के बाद रेलवे स्‍टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

लखनऊ, कानपुर समेत प्रदेश के और भी कई रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस के अलावा डॉग स्‍क्‍वायड ने भी निरीक्षण किया था। इस दौरान सघन तलाशी अभियान भी चलाया गया था। अब धमकी मिलने के बाद अयोध्‍या स्टेशन से गुजरने वाली तमाम ट्रेनों की भी सघन तलाशी ली जा रही है।

Related News