अनलॉक-1 की निराशाजनक शुरुआत, कोरोना के 142 नए मामले सामने आए, गुरुग्राम में 2 लोगों की मौत

img

चंडीगढ़। अनलॉक-1 का पहला दिन हरियाणा के लिए निराशाजनक रहा। गुरुग्राम में दो जिंदगियां कोरोना की जंग हार गईं। अनलॉक-1 की शुरुआत होते ही राष्ट्रीय राजधानी से एनसीआर में आवाजाही भी शुरू हो गई है, लिहाजा दिल्ली से होने वाली आजावाही से गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर व सोनीपत में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है।

प्रदेश में संक्रमण फैलने की रफ्तार तेज हो रही है। गुरुग्राम में 2 लोगों की मौत से प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 30 पर पहुंच चुका है, जबकि 33 की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 19 की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 14 वेंटीलेटर पर हैं। कोरोना के 145 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 4590 हो गया और महज 5 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना के 142 नए मामले मिले हैं, इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 89 मरीज हैं, जिससे यहां सक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के पार पहुंच गया। साथ ही फरीदाबाद में 38, जींद व सिरसा में 3-3, झज्जर, अंबाला, पानीपत व पंचकूला में एक-एक संक्रमित मिला। इसके साथ ही सिरसा से 3 और नूंह से 2 संक्रमित ठीक होकर घर लौट आए हैं।

पढि़ए-इन मुल्कों से युद्ध में हार चुका है CHINA, अब हिंदुस्तान से मारखाने की बारी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 147965 पर पहुंच गया है, जिसमें 138171 की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि 5204 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 3.22 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी 32.22 तथा डबलिंग रेट 7 दिन पर पहुंच गया है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 5843 पर पहुंच गया है।

फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 4590 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 2011, फरीदाबाद में 714, सोनीपत में 423, झज्जर में 110, रोहतक में 162, पलवल में 127, करनाल में 99, नूंह व नारनौल में 102-102, हिसार व अंबाला में 88-88, पानीपत में 84, भिवानी में 72, सिरसा में 55, कुरुक्षेत्र में 52, रेवाड़ी में 48, कैथल में 44, फतेहाबाद में 43, जींद में 42, चरखी-दादरी में 35, पंचकूला में 34 तथा यमुनानगर में 19 संक्रमित मरीज हैं।

पढि़ए-‘खालिस्तान’ के मुद्दे को फिर से सरगर्म करने की कोशिश, यूरोप में भी भारत विरोधी अलगाववाद को दी जा रही है हवा

वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1479 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 451, फरीदाबाद में 183, सोनीपत में 164, झज्जर में 96, नूंह में 73, पानीपत में 51, पलवल 54, अंबाला में 53, करनाल में 41, नारनौल में 37, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 30, हिसार में 28, सिरसा में 38, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 9, रोहतक में 15, फतेहाबाद में 12, कैथल व भिवानी में 11-11 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

Related News