UP: मंत्री के काफिले से हुई 6 साल के बच्चे की मौत पर CM योगी ने दिये जाँच के आदेश

img

www.upkiran.org

लखनऊ/गोंडा।। शनिवार को योगी कैबिनेट के मंत्री की गाड़ी से कुचल कर एक 6 साल के बच्चे की मृत्यु हो गई थी। दिल दहला देने वाली इस घटना में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि बच्चे को रौंदने के बाद भी मंत्री का काफिला रुका नहीं। इस असंवेदनशील रवैये से क्षुब्ध होकर नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन भी किया।

बच्चे के पिता विश्वनाथ के मुताबिक बच्चे को कुचलने वाली गाड़ी मंत्री ओम प्रकाश राजभर की थी। उसने मंत्री राजभर के खिलाफ थाना करनैलगंज में मुकदमा दर्ज करवाया है, पिता को न्याय चाहिये। FIR के अनुसार मंत्री के काफिले (बगैर किसी का नाम लिखे) में चल रही ‘फूलों से लदी गाड़ी’ की लापरवाही से बच्चे को ठोकर लगी जिससे बच्चे की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस सड़क हादसे में मुकदमा धारा -279 व 304-A में लिख कर शव को पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया।

यह घटना गोंडा के करनैलगंज थाना-क्षेत्र के करनैलगंज-परसपुर मार्ग की है। मंत्री के काफिले से हुई बच्चे की मौत की गूंज लखनऊ तक पहुंची, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुये। उन्होंने तत्काल 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत गोसाईं-पुरवा मौजा-बबुरास के रहने वाले विश्वनाथ का बेटा शिवा (मृतक) अपनी मां और बुआ के साथ सड़क के बाईं तरफ से जा रहा था कि तभी करनैलगंज की तरफ से मंत्री की गाड़ियों का काफिला तेजी से निकला। काफिले में शामिल तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों में से एक गाड़ी की टक्कर से मौके पर ही बच्चे की मृत्यु हो गई। वहीँ बच्चे से टक्कर के बाद भी वहां गाड़ियां नहीं रुकीं और पूरा काफिला तेजी से निकल गया।

http://upkiran.org/10953

Related News