11 साल की बेटी ने पिता से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, इस तरह से दिया काम को अंजाम

img

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल देने से मना करने पर एक 11 साल की बेटी ने अपने ही पिता से 1 करोड़ की रंगदारी की मांग कर दी । बच्ची ने अपने माता-पिता के व्हाट्सएप नंबर को वेब के माध्यम से लैपटॉप पर इस्तेमाल किया और अपने पिता से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी (Extortion) मांग ली।

 

extortion

बच्ची के पिता को जैसे ही एक करोड़ की रंगदारी देने का मैसेज आया वह दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस का पास पहुँच गए। मामला यहाँ के शालीमार गार्डन इलाके का है। बच्ची के पिता इंजीनियर है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची ने लैपटॉप पर इंटरनेट मैसेजिंग का इस्तेमाल कर अपने पिता को मैसेज किया और उनके नंबर पर मैसेज कर करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग कर डाली। बच्ची ने यह भी कहा कि रंगदारी नहीं दी तो उनके बेटे और बेटी की हत्या कर दी जाएगी। यह धमकी मिलते ही बच्ची के पिता दहशत में आ गए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांचकर दी। छानबीन में पता चला कि धमकी देने में खुद पीड़ित का लैपटॉप इस्तेमाल किया गया है। इस बारे में जब बच्ची बात की गयी तो उसने बताया कि माता पिता की डांट से परेशान होकर बच्ची ने यह काम किया था। दरअसल बच्ची को मोबाइल इस्तेमाल करने से भी घर में मना कर दिया गया था जिससे नाराज होकर उसने इस तरह की हरकत कर दी। हालाँकि पुलिस ने बच्ची के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है लेकिन उसके माता-पिता को सलाह दी कि वह बच्ची की काउंसलिंग करें।

Related News