UP: 55 घंटे के लॉकडाउन उल्लंघन में 7,173 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई, वसूलें गया इतने लाख का जुर्माना

img

बांदा,12 जुलाई.  कोरोना महामारी के चलते 55 घंटे के लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में बांदा पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 7173 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है।इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर शासन द्वारा लगातार रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों के क्रम में जनपद बांदा पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 923 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकृत किए गए।

बता दें कि साथ ही इस कोरोना महमारी में आवश्यक किए गए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क न लगाने पर 5989  व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया। जिनसे 635150 रुपए वसूल किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के उल्लंघन करने वाले ऐसे व्यक्ति जो रात्रि निषेधाज्ञा व धार्मिक जुलूस आदि के आयोजन के संबंध में दोषी पाए गए, ऐसे दो 261 व्यक्तियों पर जुर्माना कर उनसे 26100 रुपये जुर्माने की धनराशि वसूल की गई।

यही नहीं दो पहिया की पिछली सीट पर गाइडलाइन का उल्लंघन कर सफर करने में 152 व्यक्तियों को पकड़कर उनसे 38000 धनराशि वसूल की गई।उन्होने बताया कि कालाबाजारी करते हुए 9 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई और इनसे 47387 रुपये, वाहन चेकिंग के दौरान 9251 वाहनों के चालान किए गए तथा 277 वाहनों को सीज किया गया।

इन वाहनों से 25,15,580 लाख रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। लॉक डाउन का उल्लंघन  करने वालों को सबक सिखाने के उद्देश्य जनपद में 54 बैरियर स्थापित कर 59 टीमों को लगाया गया है। जो लगातार लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए निर्देशित करती रही जो लोग लॉकडाउन का पालन करते नहीं पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

Related News