UP Assembly Election: इतने फीसदी युवाओं को चुनाव मैदान में उतार सकती है बीजेपी

img

लखनऊ। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बैठकों का दौर जारी है। पार्टी यूपी चुनाव को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इसके साथ ही वह युवाओं पर अधिक भरोसा जताने के मूड में है और 30 से 35 फीसदी युवाओं को चुनाव मैदान में उतर सकती है।

UP Assembly Election - Bjp

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी इस बार युवाओं पर अधिक भरोसा दिखाने के मूड में नजर आ है। उम्मीद जताई जा रही है की बीजेपी चुनावी मैदान में 30 से 35 फीसदी युवाओं को उतार सकती है। इसके अतिरक्त बीजेपी नॉन परफॉर्मिंग विधायकों का टिकट भी काटने की तैयारी में भी है। इसी के मद्देनजर भाजपा अपने विधायकों का सर्वे भी करा रही हैं। सर्वे में मिले नतीजों के आधार पर ही इस बार उन्हें टिकट दिया जाएगा। पार्टी का यह सर्वे क्षेत्र में काम और लोकप्रियता के आधार पर होगा। अगस्त महीने में सर्वे को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। (UP Assembly Election)

Digital Democracy: ‘mygov’ के मंच पर हाजिर हुई UP सरकार

वहीं पार्टी के भीतर से यह भी खबर मिल रही है कि युवाओं के साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में बीजेपी अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतारने की प्लानिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता विधानसभा का चुनाव में ताल ठोकेंगे। सीएम योगी का गोरखपुर की किसी सीट से चुनाव लड़ना संभव है। केशव प्रसाद कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। दिनेश शर्मा लखनऊ से प्रत्याशी होंगे हैं। वहीं डॉ महेंद्र कुंडा सीट चुनाव लड़ सकते हैं। इसके साथ ही प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के चुनाव लड़ने की भी चर्चा जोरों पर है।

Rakesh Tikait ने सरकार को दी बड़ी चेतावनी, कहा- लखनऊ को दिल्ली बना देंगे

उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपने सभी 22 प्रकोष्ठों और 26 विभागों के पदाधिकारियों की घोषणा की है। इन्हीं पदाधिकारियों की अहम बैठक आज लखनऊ में आयोजित की जाएगी। बैठक में लगभग 350 से 400 पदाधिकारी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में चाहे वो प्रकोष्ठ हो या फिर विभाग हो उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election – Bjp) को ध्यान में रखते हुए किस रणनीति के तहत काम करना है, इस पर चर्चा की जाएगी।

Related News