UP Assembly Elections 2022: वोटर्स तक पहुंचने के लिए BJP ने बनाया ये दमदार प्लान

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। भाजपा ने भी अब प्रदेश के वोटर्स तक पहुंचने का प्लान बना लिया है। वोटर्स से सीधे संपर्क करने के लिए बीजेपी चार रथ यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है। पार्टी का प्रयास बना लें।

UP Assembly Elections 2022-BJP

ये रथ यात्रा बीजेपी दिसंबर के पहले हफ्ते में निकाल सकती है। हालांकि इसको अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है। बीजेपी के ये रथ यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल, बुंदेलखंड, अवध, ब्रज समेत प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों से गुजरेगी। अभी तक की तैयारी के मुताबिक रथयात्राएं 4 अलग-अलग रूट पर निकलेंगी। इन रथ यात्राओं को पार्टी के वरिष्ठ नेता हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं अलग-अलग समय और स्थान पर इन रथयात्राओं में केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री भी शिरकत करेंगे। (UP Assembly Elections 2022)

रथ यात्राएं 15 दिन तक चलेंगी और चारों रथयात्राओं का समापन लखनऊ में होगा 

इन रथ यात्राओं के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों से जनता को रूबरू कराया जायेगा। बताया जा रहा है ये रथ यात्राएं 15 दिन तक चलेंगी और चारों रथयात्राओं का समापन लखनऊ में एक बड़ी रैली आयोजित कर किया जायेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस यात्रा का समापन समारोह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन यानी 25 दिसंबर को किया जा सकता है। इस रैली को पार्टी के संबोधित कर सकते हैं। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हो सकते हैं। (UP Assembly Elections 2022)

Health Care Tips: कब्ज से परेशान हैं तो दूध में ये खास चीज मिलाकर पियें, जल्द मिलेगा आराम

Kartik Purnima कल, इस विधि से करें पूजा, जानें चंद्र ग्रहण का क्या पड़ेगा प्रभाव

ये पाकिस्तानी वेब सीरीज ZEE5 जिंदगी पर होगी रिलीज, ट्रेलर पहले ही मचा रहा धमाल

पंजाब के सीएम चन्नी करतारपुर गुरुद्वारे के दर्शन करने पहुंचे, कैबिनेट मंत्रियों ने भी टेका मत्था

इन लोगों के लिए जहर से कम नही है Eggplant, भूलकर भी ना करे सेवन

Related News