UP Assembly Elections: बीजेपी के खिलाफ अमेठी में दहाड़े राहुल-प्रियंका, बोले-‘हिंसा फ़ैलाने वाले हिन्दुत्ववादी होते हैं’

img

अमेठी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को पार्टी की पदयात्रा में शामिल होने अमेठी पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से हिंदू और हिंदुत्व को मुद्दा जनता के बीच उठाया। पदयात्रा के दौरान अमेठीवासियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा गांधीजी ने कहा था कि हिंदू का रास्ता सत्याग्रह है, जबकि हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह हैं।

RAHUL PRIYNKA

उन्होंने कहा जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है वो हिंदू है और जो हिंसा फैलाता है वो हो हिन्दुत्ववादी है। राहुल गांधी ने कहा कि आज एक तरफ हिंदू हैं, जो सच्चाई की बात करते हैं, दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी हैं, जो नफरत फ़ैलाने का काम करते हैं और सत्ता हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी के बीच में बीच संघर्ष चल रहा है।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कृषि कानून किसानों के हित में लाई थी, लेकिन एक साल बाद प्रधानमंत्री ने इसे लेकर किसानों से माफी मांग ली।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि चीन ने लद्दाख में दिल्ली जितनी जमीन पर कब्जा कर लिया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कुछ नहीं कर सके। इस पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी ने जमीन नहीं ली है। वहीं रक्षा मंत्रालय कहता है कि चीन ने भारत की काफी जमीन हड़प ली है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई दो बड़े मुद्दे हैंलेकिन सरकार इन दोनों सवालों पर कभी जवाब नहीं देती।

Related News