Up Ats को मिली बड़ी सफलता, बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा, ऑपरेशन जारी

img

लखनऊ। यूपी पुलिस व एटीएस (Up Ats) ने राजधानी लखनऊ में आतंकी संगठन अलकायदा के दो आतंकियों को भारी विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया है। आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया है। एटीएस को यहां पर संदिग्ध आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के मुताबिक संदिग्ध आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम और विस्फोटक सामान भी मिला है। संदिग्ध आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। एटीएस की कार्रवाई के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है।

Up Ats

एटीएस (Up Ats) और यूपी पुलिस को काकोरी क्षेत्र में दुबग्गा चौराहे के पास एक घर में कुछ संदिग्ध आतंकियों के छुपे होने की सुचना मिली थी। इस सुचना पर एटीएस और पुलिस मौके पर पहुंचकर पुरे इलाके को घेर लिया और दो अलग-अलग घरों से दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो प्रेशर कुकर बम और अर्धनिर्मित बम एवं बारूद बरामद होने की सूचना है। विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिये बम डिस्पोजल स्कावाड बुलाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक़ आतंकी राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। कहा जा रहा है की आतंकियों के निशाने पर कई शीर्ष बीजेपी नेता थे। बताते चलें कि पिछले दिनों ही काकोरी क्षेत्र से पुलिस ने मतांतरण मामले में संलिप्त उमर गौतम के ठिकानो पर छापेमारी की थी। (Up Ats)

जानकारी के मुताबिक़ उस संदिग्ध घर की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली गई है। घर के अंदर मौजूद लोगों को नजरबंद कर दिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। घर के आसपास आवागमन रोक दिया गया है। आसपास मकानों के लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। (Up Ats)

किसी बड़ी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस और एटीएस की टीमें मुस्तैद हैं। संदिग्धों आतंकियों के पास विस्फोटक होने की आशंका के चलते एटीएस (Up Ats) बम निरोधक दस्ता अपने साथ ले गई।

सूत्रों के मुताबिक़ एटीएस (Up Ats) ने जिस मकान को घेरा है, वह मकान मलिहाबाद के शाहिद नाम के युवक का है।शाहिद ने यह मकान पंद्रह साल पहले खरीदा था। बीते दिनों यहां वसीम नाम का एक संदिग्ध युवक नजर आ रहा था। जबकि शाहिद अपने परिवार के साथ सीता विहार कॉलोनी में रहता है।

मसूरी से वायरल तस्वीरें को देख अलर्ट हुआ उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए कर दिया ये बड़ा ऐलान
Related News