UP: रात में कर्फ्यू के समय बियर शाॅप से बेची जा रही बियर, वीडियो वायरल

img
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रात्रि कर्फ्यू की अवधि भले ही दो घंटा बढ़ा दी हो, लेकिन मेरठ में शराब के ठेकों पर प्रशासनिक आदेश दम तोड़ता दिखाई दे रहा है। मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी स्थित बियर के ठेके पर देर रात तक आधा शटर गिराकर दुकानदारी किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद जिला आबकारी अधिकारी ने ऐसे ठेका संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
शुक्रवार की देर रात तेजगढ़ी चैराहा स्थित बियर शॉप का संचालक दुकान का आधा शटर गिराकर दुकानदारी कर रहा था। जबकि जिले में रात्रि आठ बजे के बाद कर्फ्यू का आदेश है। बियर बिकने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जिला आबकारी अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि शराब की दुकानों को सुबह दस बजे से लेकर रात नौ बजे तक खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। जिले में भले ही रात आठ बजे से कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। मगर शासन द्वारा शराब के ठेकों को लेकर ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है। लिहाजा शराब के ठेकों के खुलने और बंद होने का समय पूर्व की भांति ही लागू है। हालांकि उन्होंने निर्धारित समय के बाद ठेका खोलने वाले किसी भी संचालक के खिलाफ धारा 144 और लॉक डाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
Related News