Up Board Result 2021: डेट को लेकर राज्य के मुख्य योगी आदित्यनाथ जल्द लेंगे फैसला

img

कोरोना महामारी की वजह से लोगो के पढ़ाई पे काफी असर पड़ा हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 (Up Board Result 2021) की घोषणा की तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) को सरकार द्वारा दिये जा चुके हैं।

UP Board Result 2021

हालांकि, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 की तारीखों पर अंतिम निर्णय अभी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 डेट को लेकर राज्य के मुख्य योगी आदित्यनाथ जल्द ही फैसला ले सकते हैं और संभव है कि यूपीएमएसपी हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट 2021 को 25 जुलाई कर दिया जाए।

हाई-स्कूल और इंटर रिजल्ट (Up Board Result 2021) एकसाथ या अलग-अलग-

दूसरी तरफ, यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 और यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 की घोषणा पिछले साल की तरह ही एक साथ की जाएगी या इस बार दोनो ही कक्षाओं के नतीजे अलग-अलग तिथियों पर घोषित होंगे, इस पर स्पष्ट जानकारी अभी तक साझा नहीं की गयी है। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के बाद ही यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 को एकसाथ या अलग-अलग जारी करने पर अंतिम फैसला होगा।

स्टूडेंट्स तैयार रखें अपना रोल नंबर-

वहीं, यूपी बोर्ड (Up Board Result 2021) से इस वर्ष लगभग 56 लाख स्टूडेंट्स ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इन सभी स्टूडेंट्स को अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी।

महमारी के चलते रद्द हुई बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी न होने के कारण स्टूडेंट्स के पास रोल नंबर की अनुपलब्धता को देखते हुए यूपी बोर्ड (Up Board Result 2021) ने रोल नंबर जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर लिंक एक्टिव किया है, जहां स्टूडेंट्स नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से पहुंच सकते हैं।

देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए लिए करें ये खास उपाए
Related News