UP Board Result 2024: जब से यूपी बोर्ड की कॉपी चेकिंग वाली प्रक्रिया खत्म हुई है तब से ही जो ट्वेल्थ वाले बच्चे हैं ना उनके बीच मच गई है खलबली। और अब उनके मन में एक ही सवाल है कि कब आएगा रिजल्ट, कब आएगा रिजल्ट? आईये जानते हैं रिजल्ट कब तक आ सकता है। साथ इसको आप अपने SMS पर कैसे पा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, आने वाली बीस तारीख के आसापास हाई स्कूल यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result 2024) आ सकता है। ये भी कहा जा रहा है कि अब किसी भी वक्त रिजल्ट अनाउंस किया जा सकता है। 56 लाख बच्चों को इस परीक्षाफल का इंतेजार है।
वैसे रिजल्ट (UP Board Result 2024) आसानी से वेबसाइट के माध्मय से चेक किया जा सकता है। लेकिन सर्वर की भी बहुत दिक्कत आती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि एसएमएस के जरिए कैसे रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपना फोन लेना होगा। उसके बाद उसके एसएमएस बॉक्स में जाना होगा और टाइप करना होगा UP10
_1514832823_100x75.jpg)
_60605207_100x75.jpg)

_702303286_100x75.jpg)
