UP Cabinet में इको टूरिज्म बोर्ड के गठन की मंजूरी समेत हुए ये बड़े निर्णय, क़ैदियों पर विशेष मेहरबानी, दाढ़ी बनेगी मुफ्त

img

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता मेें हुई कैबिनेट बैठक (UP Cabinet) में कुल 18 प्रस्तावों के गठन की मंजूरी दी गई। कैबिनेट बैठक में यूपी इको टूरिज्म बोर्ड के गठन करने का निर्णय लिया गया हैं। इसमें पर्यटन, उद्यान, जल, कृषि, ग्रामीण,वन, सिंचाई, नगर विकास, सहित दस विभाग शामिल होंगे। टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्री इसके सदस्य होंगे। संबंधित विभाग के मुख्य सचिव ही इसके सचिव होंगे, इसके साथ ईआरसीटीसी व पांच विशेषज्ञ भी सदस्य होंगे।

प्रतापगढ़ में मान्धाता नगर पंचायत का गठन

कैबिनेट बैठक (UP Cabinet) में ऊर्जा विभाग को बेहतर समन्वय के लिए जवाहर विद्युत निगम उत्पादन लिमिटेड , जल विद्युत निगम लिमिटेड और राज्य विद्युत निगम उत्पादन लिमिटेड का विलय करने का भी निर्णय लिया गया है। जल विद्युत निगम के अधिकांश प्रोजक्ट उत्तराखंड में चले गए हैै। बाकी को तापीय में शामिल होने के कारण इनका विलय हो रहा हैं। विलय होने के बाद इनका नाम यूपी विद्युत निगम उत्पादन लिमिटेड होगा। जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका का विस्तार किया गया है।प्रतापगढ़ में मान्धाता नगर पंचायत का भी गठन किया गया है। प्रदेश में अब कुल 752 नगर निकाय हो चुके हैं। जिनमें 536 नगर पंचायत,199 नगर पालिका और 17 नगर निगम है । (UP Cabinet)

डिफेंस पॉलिसी में भी बदलाव

10 लाख करोड़ रुपये ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिये जनवरी महीने के पहले सभी इंडस्ट्री पॉलसी बदली जाएगी। अब एक्स्प्रेस वे के किनारे भी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाएंगे। रामपुर में अग्निशमन का केंद्र बनाए जाने के लिए जमीन देने की अनुमति दी गई है। औद्योगिक विकास विभाग की एयरोनॉटिकल और डिफेंस पॉलिसी में भी बदलाव किया गया है। बुंदेलखंड में 15 प्रतिशत ,अन्य क्षेत्रों में 10 प्रतिशत, एमएसएमई में 5 से 7.5 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी । गैर बुंदेलखंड में अब 7 प्रतिशत या अधिकतम 500 करोड़ और बुंदेलखंड में 10 प्रतिशत या 500 करोड़ रूपए तक की सब्सिडी मिल सकेगी। एंकर और मेगा इंडस्ट्री को 7 वर्ष और दूसरे निवेश का समय 5 वर्ष रखा गया है। (UP Cabinet)

कुकरैल वन क्षेत्र में नाईट सफारी

अलीगढ़ में फ़ूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट को अपग्रेड करके होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा। जिसमें 17 नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएगें। लखनऊ में कुकरैल वन क्षेत्र में नाईट सफारी बनाया जाएगां। अब राइफल की जगह पिस्टल, सहित कई आधुनिक उपकरण होगें । 1947 का जेल मैनुअल अब बदला जाएगा। सभी राज्यों में एक समान ल मैन्युअल भी लागू होगा । महिला बंदी को मंगलसूत्र व सलवार सूट पहनने की इजाजत दी गई । काला पानी, रजवाड़ो की बंदी, आदि व्यवस्था समाप्त की गई । (UP Cabinet)

दाढ़ी अब फ्री में बनेगी, कारागार में उच्च सुरक्षा वाले लोग रहेगें। गर्भवती महिलाओं को अब पौष्टिक आहार भी दिया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिये जेल में शिक्षकों की व्यवस्था होगी। चिल्ड्रन पार्क भी बनेगें। शाम को जेल में चाय बिस्कुट मिलेगा। (UP Cabinet)

 

Chanakya Niti: इन चीजों को भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए पैर, छिन जाती हैं खुशियां

Nakali Kali Mirch बनाने वालों को पुलिस ने धर दबोचा, बैंगलोर से सीख कर आये थे काम

Bus Accident: खाई में गिरी ITBP जवानों को ले जा रही बस, कई जवानों की मौत की आशंका, कई गंभीर

Related News