UP: बाहर से चकाचक, अंदर से अधूरे हैं निर्मित सामुदायिक शौचालय

img

महराजगंज।। जिले के पनियरा क्षेत्र में बन रहे सामुदायिक शौचालयों को आधा-अधूरा बनवाया गया है। शौचालयों को बाहर से पूरा दिखाया जा रहा है जबकि हकीकत में वे अभी अधूरे हैं।

पंचायत राज विभाग द्वारा पनियरा में कुल 72 सामुदायिक शौचालय बनवाए जा रहे हैं। जिसमे से 50 के पूर्ण होने तथा शेष पर कार्य चलने का दावा किया जा रहा है। जिन कार्यों को पूरा करने का दावा किया जा रहा है उसमें भी खोखलापन है। उदाहरण के तौर पर ग्राम पंचायत नेवास पोखर का सामुदायिक शौचालय है, जो बाहर से तो चकाचक है मगर अंदर के अधिकांश कार्य अधूरे हैं।

सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम सिंह ने बताया कि हमें इसकी जानकारी नही है, स्थलीय निरीक्षण करके जो भी कमियां होगी सुधार की जाएगी।

Related News