UP Chunav: टिकैत ने कहा- यदि ऐसा हुआ तो 2022 चुनाव जीत सकती है भाजपा

img

यूपी 2022 इलेक्शन (UP Chunav) में जगह-जगह जाकर अन्नदाताओं से चर्चा कर रहे भारतीय किसान यूनियन के अध्‍यक्ष राकेश टिकैत ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

UP Chunav rakesh ticket
UP Chunav

जिले प्रयागराज में राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा यूपी इलेक्‍शन 2022 (UP Chunav) में जीत सकती है, मगर यह तभी मुमकिन है जब यूपी पंचायत इलेक्शनों की भांति गड़बड़ी हो।

आपको बता दें कि बीते कल को प्रयागराज के प्रेस क्‍लब में पत्रकारों से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसान बहुत समझदार है, वह अपना भला-बुरा भलि भांति जानता है। वह सोच-समझकर ही किसी भी पार्टी को वोट करेगा। अन्नदाता उसी को वोट देगा जो उसके हक की बात करेगा।

उन्‍होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का अन्नदाता परेशान है। उसे अपनी उपज का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) नहीं मिल रहा है। इन सब बातों को मद्देनजर रख किसान मौजूदा सरकार के विरूद्ध ही वोट करेगा।

राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों को लेकर बोले- मोदी सरकार ने अभी केवल बिल वापस लिए हैं, मगर उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। कृषि कानून वापस लेने से सियासी फायदे को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि इससे कोई फायदा मिलने वाला नहीं है।

बीजेपी ने तोड़ा किसानों का विश्वास

टिकैत ने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों का विश्वास तोड़ा है। सरकार ने जिस वादे पर किसान आंदोलन समाप्त कराया, वह अब तक पूरा नहीं किया। एमएसपी पर अब तक कानून नहीं बनाया गया है।

UP Chunav: मायावती ने कहा- यूपी के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी

Related News