UP CM Yogi Adityanath : स्कूली शिक्षा को लेकर सीएम योगी ने दिया आदेश, गांवों की शिक्षा पर विशेष बल दिया जाना चाहिए

img

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी अदित्यनाथ UP CM Yogi Adityanath ने बुधवार को लखनऊ में स्कूली शिक्षा school education को लेकर एक अहम बैठक बुलाई इस बैठक को लेकर निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गये। आपको बतादें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांवों की शिक्षा पर विशेष बल दिया जाने कि प्रथमिकता बताई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ UP CM Yogi Adityanath ने कहा है कि यूपी में 77.7% जनसंख्या गांवों में है इसलिए उन्नत भारत अभियान स्कीम के तहत अधिक से अधिक शिक्षा संस्थानों को ग्रामीण इलाकों से जोड़ना चाहिए। उन्होंने ग्राम्य विकास से सम्बंधित पाठ्यक्रमों के संचालन पर विशेष बल देते हुए स्कूली शिक्षा में निजी निवेश को भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री CM राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 National Education Policy 2020 के क्रियान्वयन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के कई शैक्षिक संस्थान सराहनीय educational institute commendable काम कर रहे हैं। उनके बेस्ट प्रैक्टिसेज को शासकीय संस्थानों में लागू किया जाना चाहिए। यह देखना होगा कि अकादमिक संस्थान डिग्री academic institution degree बांटने के केंद्र बन कर न रह जाएं। समाज के प्रति उनकी जो जिम्मेदारी है उसे उन्हें पूरा करना चाहिए। विश्वविद्यालयों में स्थानीय समस्याओं पर अन्तर्विषयी शोध कार्यों को प्रोत्साहित किया जाए। शोध के विषय राष्ट्रीय और सामाजिक स्तर पर प्रासंगिक हों।

मुख्यमंत्री ने रोजगारपरक शिक्षा vocational education को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि उद्योगों के साथ अकादमिक संबंधों को बढ़ाना चाहिए। सोशल कनेक्ट के ज़रिये शिक्षा संस्थानों द्वारा गांवों में लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों की नैक ग्रेडिंग अनिवार्य रूप से कराए जाने के निर्देश भी दिए।

JEE Main 2022: जेईई मेन का स्थगित हुआ दूसरा चरण, जानें दोबारा कब होगी परीक्षा

Salman Khan को मिली जान से मारने की धमकी, किच्चा सुदीप ने बताई ये बात

रहस्यमयी ghostly Viral Video: तीन कुत्तों मे एक भूतिया डॉल से खौफ, देखें डरने का वीडियो

 

Related News