UP : कोरोना ने ली एक और भाजपा MLA की जान, अब तक BJP ने 4 विधायकों को खोया

img
रायबरेली। भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी का गुरुवार देर रात निधन हो गया।वह रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आये थे और बेहद लोकप्रिय विधायकों में गिने जाते थे। दलबहादुर कोरी को कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था,जहां देर रात हालात बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई।
BJP MLA passes away UP
रायबरेली के पद्मनपुर गांव के निवासी दलबहादुर कोरी बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आते थे। वे 1993 में पहली बार विधायक बने और 996 में कल्याण सिंह मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री भी रहे। कोरी 2007 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे लेकिन जल्द ही  दोबारा उनकी भाजपा में वापसी हो गई। उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफ़ी करीबी माना जाता रहा। जनता के बीच बेहद लोकप्रिय और अपनी साधारण छवि से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी।

साल 2010 में उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा दी

दलबहादुर कोरी की लगनशीलता के चर्चे हुआ करते थे।  कोरी बेहद साधारण पृष्ठभूमि के थे और कानपुर में रहकर मजदूरी करते थे।पिता की असमय मृत्यु होने पर उन्होंने जानवर चराकर अपना जीवनयापन भी किया।इसी चक्कर मे उनकी पढ़ाई छूट गई और वह कक्षा 8 से आगे नहीं पढ़ पाए। वर्ष 1991 में वह घर लौटे और भाजपा में राजनीति शुरू की। बावजूद इसके उनके मन मे पढ़ने की ललक बनी रही।
साल 2010 में उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा दी और 63.3 प्रतिशत अंक से पास की। उस समय उनकी उम्र 53 वर्ष की थी और उनका हाईस्कूल पास करना चर्चा का विषय बन गया था। दलबहादुर का कहना था कि पढ़ाई की कोई उम्र नही होती और शिक्षा से ही जीवन में बदलाव किया जा सकता है। सरकार के करोड़ों रुपये खर्च करने का कोई मतलब नही यदि जनता ख़ुद शिक्षा के प्रति जागरूक न हो।

भाजपा ने कोरोना से खोया चौथा नेता

इससे पहले  बछरावां से भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने बताया कि पिछले 15 दिन से वह अपोलो हॉस्पिटल में कोमा में थे। पहले उन्हें कोरोना हुआ था, हालांकि इससे ठीक हो गए थे। लेकिन फिर से उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई।

कोरी से पहले औरेया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर, लखनऊ पश्चिम से सुरेश श्रीवास्तव, बरेली के नवाबगंज से केसर सिंह गंगवार का निधन हो चुका है। केसर सिंह के निधन के बाद उनके बेटे ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था।

Related News