CRIME Against Women In Banda : दबंगों ने महिलाओं के ऊपर किया जानलेवा हमला, खबर चलाने का बाद फतेहगंज थाना प्रभारी ने किया सिर्फ 151 कर चालान

img

CRIME Against Women In Banda . इस वक्त अपराधियों का साथ देने के नाम पर मशहूर थाना फतेहगंज बीते दिन जमीन के आपसी विवाद को लेकर, जिसका पहले ही कोर्ट में विचाराधीन मामला है लेकिन केवल महिलाओं के रहते हुए दबंग व्यक्तियों ने विचाराधीन जमीन को जबर्जस्ती ट्रेक्टर से जोतने पर महिलाओं द्वारा माना करने पर पीड़ित महिला संगीता मवासी पुत्री किशोरा मवासी के ऊपर गुलाब श्रीवास अपने कुछ साथियों संग जो पहले से घात लगा कर बैठे महिलाओं पर धार दार हथियार व लाठी से हमला कर दिया जाता है और बेरहमी से पीटा जाता है। (UP CRIME)

फतेहगंज ने पुलिस पीड़ित महिलाओं को ही थाने में 4 घंटे बैठाए रखा

जिसको थाने में महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाई जिसको लेकर थाना फतेहगंज पुलिस द्वारा पीड़ित महिलाओं को ही थाने में 4 घंटे बैठाए रख कर वापस भेज दिया जाता है उसके बाद दूसरे दिन पीड़ित महिलाओं को बुलाकर समझौते का प्रस्ताव ना मानने पर जेल भेजने की धमकी तक दे दी जाती है । डर से हड़बड़ी महिलाओं ने यह बात जब मीडिया के सामने रखी और खबर चली तब जाकर अपराधियों को शांति भंग के केस में 151 लगाकर चालान कर दिया जाता है। (CRIME Against Women In Banda)

महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल फिर भी थाना प्रभारी द्वारा 151 का चलान महिलाओं संग अभद्रता की बात जब मीडिया में फैलने लगी तो अपराधियों के पैरोकार के नाम से मशहूर थाना फतेहगंज 151 लगाकर चलान कर देती है आखिर कार कौन से कानून में है महिलाओं से मर पीट कर लहूलुहान करने के बाद भी शांति भंग का केस लगा कर मामला निपटा दिया जाए। (CRIME Agains Women In Banda)

Yoga to Reduce Cholesterol : 3 योगासन करने से बढ़ रहे कोलेस्ट्रॉल रहेगा नियमित, मोटापा भी होगा कम

Bollywood News: पूल में परिवार संग मस्ती करती दिखीं प्रियंका, पर नहीं दिखाया बेटी का चेहरा

Gold Price Today : सोना Gold और चांदी Silver दोनों कि कीमतों में आई तेजी, जानिए आज के भाव

Related News