UP Election 2022: 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AIMIM, जानें क्या है ओवैसी की रणनीति

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव लिए असदुद्दीन ओवैसी ने रणनीति बना ली है। उनकी पार्टी एआईएमआईएम ने यूपी की करीब सौ विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने का निर्णय लिया है। मीडिया से हुई एक बातचीत में एआईएमएआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर उनकी पार्टी की क्या सियासी रणनीति रहेगी।

Owaisi'

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन ये जरूरी नहीं है कि केवल मुसलमानों को ही टिकट दिए जाये। हम हर जाती के लोगों को टिकट देंगे। AIMIM चीफ ने कहा कि अगर हमें कोई राजनीतिक तौर पर अछूत समझता है तो फिर जनता तय करेगी। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और चंद्रशेखर रावण से इस विषय में बात चल रही है।

ओवैसी ने कहा कि मैं अगर बीजेपी की बी टीम हूं तो 2014 , 2017 और 2019 में बीजेपी कैसे जीत गई, तब तो उत्तरा प्रदेश में था ही नहीं। वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन को लेकर किये गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ओपी राजभर ने हम से गठबंधन क्यों तोड़ा यह तो वही बताएंगे मैं कैसे बता सकता हूं।’ उन्होंने कहा ‘कोई पार्टी नहीं चाहती है कि देश में मुसलमानों की एक लीडरशिप तैयार हो।’

Related News