UP Election 2022: BSP ने अमेठी समेत तीन सीटों पर की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। भाजपा जहां अपने हर भाषण श्री राम और अयोध्या का नाम लेकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करती है। वहीं अब बसपा ने भी अयोध्या और माता सीता के नाम पर नई राजनीति शुरू कर दी है।

BSP

बता दें कि अयोध्या जिले की सुरक्षित सीट मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा राम के नाम पर तो वोट तो मांगती है लेकिन माता सीता को भूल जाती है। उन्होंने कहा धर्म में आस्था रखने वाले सभी जानते हैं कि बिना सीता के भगवान राम पूर्ण नहीं है। ‘सीता हैं तभी राम हैं, राधा बिना कृष्ण भी नहीं हैं, जैसे पार्वती के बिना शिव नहीं हैं,।’

इस तरह बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने माता सीता राधा और पार्वती के जरिये सीधे-सीधे बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि यही महिलाओं के प्रति बीजेपी की सोच है। बता दें कि पार्टी के महासचिव ने रैली के दौरान ही अयोध्या मंडल की तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया

रागिनी तिवारी होंगी अमेठी से उम्मीदवार

उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हए सतीश मिश्रा ने कहा कि सुल्तानपुर की लंभुआ विधानसभा से उदयराज वर्मा, अमेठी से रागिनी तिवारी और सुल्तानपुर शहर से डॉ डीएस मिश्रा बसपा से चुनाव लड़ेंगे।

Related News