UP Election 2022: मंत्री स्वाति सिंह ने पति पर लगाया ये बड़ा आरोप, ऑडियो वायरल कर कही ये बात

img

लख़नऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां अपने उम्मदीवारों की सूची जारी कर रही है। कांग्रेस, सपा, बसपा और भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दलों ने 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूबे की राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से पति-पत्नी यानी प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर कार्यरत स्वाति सिंह और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के बीच अनबन की खबरें भी आने लगी हैं। दोनों ही पार्टी से सरोजनी नगर विधानसभा सीट के लिए टिकट मांग रहे हैं।

SWATI SINGH

टिकट पर दोनों नेताओं के दावेदारी ठोंकने के बीच अब मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो टेप वायरल हुआ है। इसमें मंत्री स्वाति सिंह किसी दूसरे शख्स से बातचीत में करते हुए कथित तौर पर दावा कर रही हैं ‘उनके पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें परेशान कर रहे हैं।’ इस ऑडियो के वायरल होने के बाद स्वाति से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह बातचीत पुरानी है, वहीं दयाशंकर का कहना है कि ‘जिसका ऑडियो है, उसी से पूछिए।’

गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश बीजेपी में प्रदेश उपाध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्य हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले साल 2016 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने के कारण पार्टी से निकाल दिए गए थे। वहीं स्वाति सिंह मौजूदा योगी सरकार में महिला कल्याण-बाल विकास राज्यमंत्री हैं। वह लखनऊ के ही सरोजनीनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

Related News