UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर ने दिया बयान, बोले- ‘बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ों का अपमान करते हैं’

img

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने संडीला सीट पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी को सपा और सुभासपा के गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी एक प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव को लेकर एक विवादित बयान दिया है।

Om Prakash Rajbhar

उन्होंने कहा कि अब जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय है तो ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को पिछड़ों की याद आ रही है। धर्म के चश्मे पर बयान दे रहे हैं। अभी तक प्रदेश भर में पिछड़ों का जो अपमान होता रहा है उस पर स्वतंत्र देव एकदम चुप रहते हैं क्योंकि अगर उस समय बोल देते तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी जबाव काट देते।

उक्त बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा भाजपा में कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है और इसका सेंटर नागपुर है। राजभर ने कहा पिछड़े दलित लोग बीजेपी के लोडर हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भाजपा के नेता वोट मांगने जा रहे हैं तो गांव वाले उन्हें भगा दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट को लेकर राजभर ने कहा ‘जनता सुबह जब सोकर उठती है तो वह अपने भगवान को याद करती है लेकिन योगी आदित्यनाथ सुबह 5:30 बजे अखिलेश को याद करते हुए ट्वीट करते हैं। राजभर ने कहा, मुख़्यमंतीर योगी को इस समय नींद नहीं आ रही है क्योंकि उन्हें डर लग रहा है कि अखिलेश यादव आ रहे हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए राजभर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर तंज कसा और कहा ‘अनुराग ठाकुर अपने गिरेबान में झांके, हाथरस में कांड हुआ था, तमाम ऐसे मामले हैं जो बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर को नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Related News