Up election 2022: सपा ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे-किसे उतारा मैदान में

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की पहली मतगणना 10 फरवरी को होने वाली है। इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मदीवारों की लिस्ट जारी करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी मंगलवार सुबह सूबे की राजधानी लखनऊ के लिए छह उम्मीदवारों मत कुल 10 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

SP

सपा ने लखनऊ पूर्वी से पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा हैं जबकि लखनऊ पूर्वी से पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर एक बार फिर दांव लगाया गया है। बता दें कि सपा की इस लिस्ट का पार्टी कार्यकर्ताओं को लंबे समय से इंतजार था।

इस लिस्ट के मुताबिक इसमें बीकेटी से पूर्व विधायक गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तरी से पूजा शुक्ला को मैदान में उतारा गया है। वहीं लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया और कैंट से पार्षद राजू गांधी को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि पार्टी की तरफ से लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों में अब तक आठ पर उम्मदीवारों का ऐलान किया जा चुका है।

पार्टी ने मोहनलालगंज में विधायक अमरीश पुष्कर को टिकट दिया गया है जबकि मलिहाबाद सीट से पूर्व सांसद सुशीला सरोज को मैदान में उतारा है। हालाँकि अभी सुशीला के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बरकरार है। वहीं सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से अभी तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है।

इसौली विधायक का टिकट कटा

समाजवादी पार्टी ने सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक अबरार अहमद की जगह ताहिर खान को मैदान में उतारा है। वहीं बछरावां से श्यामसुंदर भारती, बबेरू से विशंभर यादव और बांगरमऊ से मुन्ना अल्वी को टिकट दिया गया है।

Related News