UP Election 2022: CM योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में गोरखपुर से ताल ठोंकेगा ये नेता

img

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी नेता आप-पाने चुनावी क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज कर चुके हैं। इसी बीच आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

CM YOGI

बता दें कि बीजेपी ने सीएम योगी को गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पूर्व बीते 18 जनवरी को नोएडा में हुई पत्रकार वार्ता में आजाद ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी कहेगी तो वे मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।

इससे पहले मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने कि घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी। आजाद ने 33 सीटों पर प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है। आजाद ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है उनमें सिराथू, नोएडा, मेरठ कैंट, एत्मादपुर, गंगोह, हस्तिनापुर शामिल हैं।

गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद पहले समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते थे लेकिन अखिलेश के साथ सीटों को लेकर उनकी बात नहीं बनी। इसके बाद उन्होंने अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया। अखिलेश यादव की तरफ खुद को छोटा भाई कहे जाने पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि मैं वकील हूं और पढ़ा-लिखा हूं।

हम सहयोग और तंज की भाषा को अच्छी तरह से समझते हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले मथुरा और अयोध्या से चुनाव लड़ने की बात चल रही थी लेकिन पार्टी ने उन्हें गोरखपुर सदर से अपना प्रत्याशी बनाया है।

Related News