UP Election : चुनाव में उतरेंगे बीजेपी के दिग्गज, जानें- कहां से मैदान में उतरेंगे सीएम और डिप्टी सीएम

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बड़ी योजना तैयार की है। इस योजना के मुताबिक पार्टी प्रदेश में अपने सभी दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतारेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता विधानसभा का चुनाव ताल ठोकेंगे। सीएम योगी आदित्य नाथ का गोरखपुर की किसी सीट से चुनाव लड़ना संभव है जबकि केशव प्रसाद मौर्या कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। दिनेश शर्मा के लखनऊ से चुनाव मैदान में उतरने की संभावना है. वहीं डॉ महेंद्र कुंडा सीट चुनाव लड़ सकते हैं।

cm yogi

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी विधान परिषद के सदस्य हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महेंद्र सिंह जैसे दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में उम्मीदवार होंगे। बताया जाता है कि बीजेपी आलाकमान ने ये निर्देश दिए हैं। साल 2022 में होने विधानसभा चुनाव में भाजपा की योजना सभी दिग्गजों को चुनावी मैदान पर उतारने की है। बताया जा रहा है कि इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ेगा। इसके साथ ही उनके विधानसभा में चुनकर आने से एमएलसी की सीटें खाली होंगी जिसका फायदा उन कार्यकर्ताओं को मिलेगा जो पार्टी संगठन के कामों में भाग लेते हैं। माना जा रहा है कि उन कार्यकर्ताओं को एमएलसी बनाकर भेजा जा सकता है।

बता दें कि बीजेपी उत्तर प्रदेश अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए पार्टी ने प्रदेश भर में जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया। कार्यसमिति की बैठक में ये साफ किया गया कि सेवा कार्यों से ही उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश और अग्रणी प्रदेश बनाया जा सकता है। लखनऊ में आयोजित हुई बैठक में संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि पार्टी द्वारा विशेष अभियान चलाकर और घर-घर संपर्क कर पार्टी की योजनाओं और विचारधारा को जन जन तक पहुँचाना है। बंसल ने इस दौरा कहा कि जनसंघ की शुरुआत कभी 5 सदस्यों की टीम के साथ हुई थी, जो आज विश्व की सबसे बड़ी इकाई बन गई है।

Related News