UP Election: अगर जरूरत पड़ी तो अखिलेश को देंगे समर्थन, प्रियंका ने दिया सीधा सा जवाब

img

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी ने इलेक्शन के बाद समाजवादी पार्टी से गठबंधन की संभावनाओं को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो अखिलेश यादव को कांग्रेस समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सपा से बस एक ही शर्त होगी कि वह युवाओं और महिलाओं के लिए कांग्रेस द्वारा बनाये गए एजेंडे को भी पूरा करें।

PRIYNKA GANDHI

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को मीडिया से हुए एक बातचीत में साफ किया कि उनकी पार्टी कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के बाद सपा से गठबंधन को स्वीकार होगा। दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि ‘कभी ऐसा मौका आया जब सभी को साथ आना पड़ा, तो आप अखिलेश को समर्थन देंगी?

इस पर उन्होंने कहा ‘अगर ऐसी परिस्थितियां आई तो मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को कोई दिक्कत होगी।” इसे बाद एक और सवाल किया गया ‘यदि अखिलेश कुछ सीटों से पीछे रह जाएं तो कांग्रेस उन्हें समर्थन देगी? इस पर प्रियंका का जवाब था, ”बशर्ते मेरे युवाओं, महिलाओं का एजेंडा लागू हो।”

प्रियंका गांधी ने कहा कि वो विचारधारा की लड़ाई लड़ रही हैं और उनका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है । उन्होंने कहा, ”प्रदेश में हम बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं। सत्ता पाएंगे या नहीं? ये तो भविष्य की बात है लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि जो हमारा संघर्ष हैं, वो महिलाओं और युवाओं के लिए है। किसी न किसी को तो इनकी बात करनी पड़ेगी। ये सिर्फ सत्ता में आने का माध्यम नहीं है।

Related News