यूपी चुनाव: मुसलमानों पर कौन सी पार्टी खेल रही है दांव, जानें किन दलों ने बनाई दूरी

img

वेस्ट यूपी में पहले चरण के इलेक्शन के लिए पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं। रालोद-सपा, बीएसपी, बीजेपी व कांग्रेस ने पहले ही प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था, आप ने भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। सपा-रालोद एवं बीएसपी ने प्रत्याशियों को लेकर मुस्लिम कार्ड खेला है, हालांकि आरएलडी व सपा दोनों ने 29 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है।

up election 2022

कांग्रेस ने यूपी वेस्ट में कई मुसलमानों को टिकट दिया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने यहां मुसलमान प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया है। ओवैसी की पार्टी ने मुस्लिम वोट शेयरिंग के लिए कैडिंडेट्स उतारे हैं।

यूपी वेस्ट के 11 जनपदों की 58 सीटों पर पहले चरण में यानी 10 फरवरी को इलेक्शन होना है। जिनमें गाजियाबाद के अतिरिक्त शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा एवं अलीगढ़ शहर शामिल है, यहां पर नौै सीटें सुरक्षित है. इन सीटों पर नामांकन शुरू हो चुका है।

तो वहीं रालोद का मुख्‍य वोट बैंक यूपी वेस्ट में है और उसका अखिलेश की पार्टी संग गठबंधन है, दोनों दलों ने अभी तक यहां पर 29 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, इन 29 प्रत्याशियों में 9 मुस्लिम हैं, यानी लगभग 29 % मुस्लिम प्रत्याशी हैं. वहीं, बीएसपी ने अभी तक वेस्ट यूपी के लिए 53 प्रत्याशी तय किए हैं, इसमें 14 मुस्लिम हैं यानी लगभग 24 % मुस्लिम प्रत्याशी हैं। आप ने भी अपनी लिस्ट कर दी है, इस सूची में वेस्ट यूपी में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है. यदि कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट की बात की जाए तो इस क्षेत्र में मुस्लिम प्रत्याशी की संख्‍या बहुत ही कम है।

इन पार्टियों ने खेल मुस्लिम कार्ड

आपको बता दें कि बीएसपी व रालोद-सपा ने मुस्लिम कार्ड खेला है. वहीं, AIMIM चीफ ओवैसी की पार्टी भी यूपी विधानसभा इलेक्शन में किस्मत आजमा रही है. AIMIM चीफ ने वेस्ट उत्तर प्रदेश के लिए 9 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें सभी मुसलमान हैं।

Related News