UP government : खुशखबरी – योगी सरकार ग्रामीणों को देने जा रही ये बड़ी सौगात, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार गांव वालों देगी जमीन

img

LUCKNOW : गांवों में छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ग्रामीणों काे बड़ा तोहफा देने जा रही है। जी हां आपको बतादें सिर्फ विकास शुल्‍क लेकर ग्रामीणों को एक्‍सप्रेस वे के पास जमीन आवंटित की जाएगी। जिस ग्राम सभा की जमीन ली जाएगी वहां से संबंधित विकास खंड के उद्यमियों को जमीन आवंटन में प्राथमिकता मिलेगी। (UP government)

यूपी सरकार अब उत्तर प्रदेश लाने जा रही है सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 

निर्यात व रोजगार में एमएमएमई सेक्टर के बढ़ते योगदान को देखते हुए यूपी सरकार अब उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 लाने जा रही है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने पर खास फोकस है। इसके तहत ग्राम सभा की पांच से 10 एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहीत कर उद्योग निदेशालय को नि:शुल्क हस्तांतरित की जाएगी। (UP government)

यहां औद्योगिक क्लस्टर विकसित होंगे। इसी में छोटे उद्योग लगाने वाले स्थानीय उद्यमियों को जमीन का आवंटन केवल विकास शुल्क कर किया जाएगा। योगी आदित्‍यनाथ सरकार ग्रामीणों को बड़ी सौगात देने जा रही है। शहरों के साथ-साथ गांवों में भी छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार गांववालों को एक्‍सप्रेस-वे के पास जमीन देगी। सिर्फ विकास शुल्क लेकर गांववालों को जमीन आवंटित की जाएगी। (UP government)

पांच किमी के दायरे में भी ग्राम सभा के उद्योग लिए दी जाएगी जमीन (UP government)

यही नहीं प्रदेश में मौजूदा एक्सप्रेसवे के पांच किमी के दायरे में भी ग्राम सभा की जमीन उद्योग के लिए दी जाएगी। इसमें यूपी सरकार बजट से प्रावधान करेगी। इस फंड को अटल इनोवेशन मिशन से जोड़ा जाएगा। उद्यमियों को स्टाक एक्सचेंज के जरिए पूंजी जुटाने के लिए एमएमएमई उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके जरिए इक्विटी पूंजी जुटाने पर खर्च किए खर्च की 50 प्रतिशत अधिकतम पांच लाख रुपये की वित्तीय प्रतिपूर्ति की जाएगी। (UP government)

फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स पर विशेष रियायत मिलेगी

निजी कंपनी अगर दस एकड़ या उससे अधिक जमीन पर एमएमएमई पार्क या फ्लैटेड फैक्ट्री काम्प्लेक्स बनाती है तो उसे स्वीकृत कर्ज पर देय ब्याज के 50 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति सात सालों तक की जाएगी। जमीन खरीदने पर निजी कंपनी को स्टांप शुल्क में पूरी छूट मिलेगी। पार्क या काम्प्लेक्स में 75 प्रतिशत बिक्री योग्य स्थान यूनिट के लिए आरक्षित करना जरूरी है। औद्योगिक क्षेत्रों को नगर निगमों को हस्तांरित करने की नीति बनेगी। (UP government)

Makhane Ka Raita Recipe: हड्डियों में रहता है दर्द तो डाइट में शामिल करें मखाने का रायता

education in UP : राजधानी के 30% से भी कम निजी विद्यालय पोर्टल पर पंजीकृत, शिक्षा का अधिकार की उड़ाई जा रहीं धज्जियां

Yogi government : योगी सरकार का शिकंजा, PWD तबादला धांधली में निलंबित अफसरों की अब खैर नहीं, दी गई चार्जशीट

 

Related News