UP Government / Independence Day 2022 : CM योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त को लेकर किया बड़ा ऐलान

img

UP News / Independence Day 2022 लखनऊ: 15 अगस्त Independence Day को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति बैठक कि गई। इस बैठक की अगुवाई में कई अहम फैसले लिये गयें आपको बतादें की, इससे पहले 12 जुलाई 2022 को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर अमृत महोत्सव के संबंध में गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई थी।

इस दौरान उन्होंने संस्कृति विभाग के सामुदायिक रेडियो जयघोष के थीम सॉंन्ग और ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया था। उत्तर प्रदेश UP Government में इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर अवकाश नहीं रहेगा। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने यह फैसला लिया है।

ऐसे में इस बाद 15 अगस्त Independence Day को प्रदेश में कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय और बाजार बंद नहीं रहेंगे। बता दें, 15 अगस्त 2022 / Independence Day 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र Chief Secretary Durga Shankar Mishra ने कहा है कि भारत की आजादी के अमृत पर्व पर आयोजित इस बार का स्वतंत्रता दिवस विशेष है। इस बार 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर तिरंगा फहराना है। इसलिए हर व्यक्ति अपने तरीके से इस स्वतंत्रता सप्ताह से जुड़े।

इस दौरान सभी के घरों, सरकारी गैर government offices सरकारी दफ्तरों, संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में 25 वर्षों के बाद ही ऐसा अवसर आएगा। इसलिए ऐसा माहौल रहे कि पूरी दुनिया देखे।

मुख्य सचिव ने स्वयंसेवी सगठनों से की अपील

इस अविस्मरणीय अवसर पर कोई छुट्टी मनाने न जाए। स्वतंत्रता सप्ताह पर्व महज एक सरकारी कार्यक्रम न रहे, बल्कि हर एक नागरिक का कार्यक्रम बने. पूरे सात दिन तक उत्सव का माहौल हो।

मुख्य सचिव chief Secretary ने स्वयंसेवी सगठनों से अपील की है कि ऐसे सामाजिक संगठन वर्षों से जनता के बीच में सेवा कार्य कर रहे हैं। इसलिए लोगों को इससे जोड़ें। खेल प्रतिस्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत-संगीत, तीज, त्योहार से जुड़े सभी आयोजनों को आजादी के अमृत पर्व से जोड़ें।

सीएम योगी ने किया था पोस्टर का विमोचन

इससे पहले 12 जुलाई 2022 को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर अमृत महोत्सव के संबंध में गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई थी। इस दौरान उन्होंने संस्कृति विभाग के सामुदायिक रेडियो जयघोष के थीम सॉंन्ग और ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया था।

RF Ranking 2022: मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट एडमिशन के पहले चेक करें, टॉप 10 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

कारोबारी ने बकाया मांगा तो SDM ने घर गिराने के लिए भेज दिया बुलडोजर

 

 

Related News