UP MLC Election: पीएम मोदी नहीं दे पाए चुनावों में अपना वोट, जानें क्या रही वजह

img

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP MLC Election) में भारी जीत के बाद विधान परिषद की 36 सीटों पर एमएलसी के चुनाव हो रहे हैं. आपको बता दें की शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। चुनाव के नतीजे 12 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। इसमें स्थानीय निकाय के सदस्यों ने अपना वोट डालते हैं। जिसमें वार्ड सदस्य से लेकर स्थानीय सांसद तक मतदाता हुआ करते हैं.

UP MLC Election 2022

आपको बता दें कि इसी क्रम में आज वाराणसी में मतदान हो रहा है. इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोटर हैं, लेकिन वो वोट नहीं डाल पाएंगे. चलिए जानते हैं की इस बार क्या वजह रही की प्रधानमंत्री वोट नहीं डाल सकें.

पिछली बार की तरह इस बार भी पीएम ने वोट नहीं दिया.

मतदाता सूची के अनुसार नगर निगम के कार्यकारी कक्ष 90 के मतदान केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम दर्ज था, लेकिन पीएम मोदी पिछली बार की तरह मतदान करने नहीं आ सके.

क्या कहता है नियम?

नियमों के आधार पर विधान परिषद के सदस्यों के चुनाव में पोस्टल बैलेट वोटिंग का उपयोग नहीं किया जाता है। इस वजह से इस बार भी प्रधानमंत्री वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सके. इसी तरह चंदौली के सांसद महेंद्र नाथ पांडे भी अपना वोट नहीं डाल पाएंगे, जानकारी के मुताबिक वह फिलहाल क्षेत्र से बाहर हैं.

ये रही वजह 

गौरतलब है की नियमों के तहत इन विधान परिषदों के मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करने की स्वतंत्रता नहीं है। आपको बता दें कि इस वजह से वाराणसी के सांसद पीएम नरेंद्र मोदी और चंदौली के सांसद केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे वोट भी नहीं डाल सके.

Related News