img

UP News: एक महिला सिपाही के साथ एक नेवी जवान द्वारा शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने न केवल उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि उसकी शादी के लिए 20 लाख रुपये और एक लग्जरी कार की मांग भी की। ये घटना कानपुर के बिधनू क्षेत्र में हुई। पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि वो अब "जिंदा लाश" बन गई है।

महिला सिपाही दूसरे जिले में तैनात है। उसने बताया कि आरोपी कृष्ण प्रताप सिंह रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के मालपुर का निवासी है। उसके गांव में आता-जाता था। पहले दोस्ती के बहाने उसने पीड़िता से संपर्क किया मगर जब उसने मना किया। तो भी कृष्ण ने उसे तैनाती स्थान पर बुलाना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 2023 में कृष्ण ने उसे कानपुर सेंट्रल स्थित अतिथि गैलेक्सी होटल में बुलाया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद वह प्रयागराज में एक होटल ले गया यहां भी उसने दुष्कर्म किया। जुलाई में लखनऊ के एक होटल में जबरन तीन दिन तक उसे रोके रखा और लगातार बलात्कार करता रहा।

जब पीड़िता ने शादी की बात की तो कृष्ण के परिवार ने 20 लाख रुपए और एक लग्जरी कार की मांग की। आरोपी के परिवार ने कहा कि बिना इन शर्तों के शादी नहीं होगी। पीड़िता को पता चला कि कृष्ण ने प्रतापगढ़ की एक युवती से सगाई कर ली है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। जिसके बाद आरोपी जवान और उसके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।