यूपी पुलिस ने समझाया महिला की ‘ना’ का मतलब, शेयर किया ये वीडियो, आप भी देखें

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक वीडियो के जरिए महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. यूपी पुलिस ने महिलाओं की मर्जी का सम्मान करने के लिए एक खास अंदाज में जनता को जागरूक किया.

up police and woman

पूछा, ‘किरण की ना का मतलब?’

यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसमें उसने 90 के दशक की हिट फिल्म ‘डर’ के एक गाने का क्लिप ‘तू हां कर या न कर तू है मेरी किरण’ का इस्तेमाल किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लोगों से पूछा, ‘किरण की ना का मतलब?’

ये समझाने की कोशिश की

इसके अलावा इस वीडियो में लोगों को समझाने के लिए पिंक मूवी में अमिताभ बच्चन के डायलॉग का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, “ना का मतलब ना ही होता है.” इस ट्वीट के जरिए यूपी पुलिस ने समझाने की कोशिश की है, कि जब एक महिला किसी पुरुष की बातों को नहीं मानती है और उसे ना बोल देती है तो उस आदमी को उसका पीछा करना बंद कर देना चाहिए. ‘ना’ में जवाब मिलने के बाद भी उसे घूरते रहना सही नहीं है.

Related News