UP पुलिस शरजील पर शिंकजा कसने की कर रही है तैयारी, लगेगा ये एक्ट

img

देशद्रोह का आरोप झेल रहे तिहाड़ जेल में बंद जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र शरजील इमाम पर शिंकजा कसते हुए नज़र आ रहा है. आपको बता दें कि इसी बीच राजद्रोह मामले में तिहाड़ जेल में बंद शरजील इमाम के खिलाफ अलीगढ़ कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. वहीँ इस मामले तिहाड़ जेल में कोर्ट ने वारंट भेजा है, जिसे जेल अधिकारियों ने रिसीव कर लिया है.

आपको बता दें कि अब 18 फरवरी को शरजील इमाम को अलीगढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीँ उतर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस ने कोर्ट में पूछताछ के लिए अर्जी लगाई थी. आपको बता दें कि शरजील इमाम ने अलीगढ़ में असम को भारत से अलग कर देने वाला कथित विवादित बयान दिया था. इस बयान के खिलाफ अलीगढ़ पुलिस ने राजद्रोह का केस दर्ज किया था.

गौरतलब है कि सूत्रों से मिली खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस शरजील इमाम पर पुलिस नेशनल सिक्यूरिटी एक्ट (एनएसए) लगाने की तैयार कर रही है. बता दें कि शरजील इमाम को 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस शरजील इमाम से कई मामलों में पूछताछ कर रही है. शरजील इमामल जेएनयू का छात्र है.

दिल्ली के बाद इन 2 राज्यों में चुनाव जीतने की तैयारी में जुटे केजरीवाल, अपनाएंगे वहीं मॉडल

Related News