UP पुलिस ने किया गब्बर स्टाइल में ट्वीट, पूछा-कितने आदमियों ने ये ट्वीट देखा?

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस का एक ट्वीट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को यूपी पुलिस ने गब्बर स्टाइल में  ट्वीट किया है जिसकी ट्विटर यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं।

gabbr style twwet

यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा- गब्बर-कितने आदमियों ने ये ट्वीट देखा? साम्भा- सरदार पिछले चार दिनो में #UPPolice के इस ट्वीट को 10 लाख इम्प्रेशन और 25 हजार लाइक्स मिले हैं। कालिया-सरदार खुले में थूकने से आपकी बहुत बदनामी हुई है और #DisasterManagementAct में पुलिस कार्यवाही भी करेगी। दरअसल इस ट्वीट का मकसद लोगों को कोरोना महामारी और टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयास से किया गया है।

इस ट्वीट ने बनाया रेकॉर्ड

सोशल मीडिया सेल की क्रिएटिव टीम का पर्यवेक्षण कर रहे एएसपी राहुल श्रीवास्तव के अनुसार 20 जनवरी की रात किए गए गब्बर के ट्वीट को तीन दिनों में ही सर्वाधिक रीट्वीट के साथ 25 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं। 5400 से अधिक रीट्वीट व 10 लाख से अधिक इम्प्रेशन पाने वाला यह यूपी पुलिस का इकलौता ट्वीट बन गया है।

शोल के सीन को किया था ट्वीट

यूपी पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरूकता के लिए शोले का वह सीन ट्वीट किया, जिसमें गब्बर सिंह खुले में थूकता है और फिर इंस्पेक्टर ठाकुर बलदेव सिंह से बचकर भागने की कोशिश करता है। घोड़े पर सवार इंस्पेक्टर बलदेव सिंह भाग रहे गब्बर का पीछा कर उसे दबोच लेते हैं। इस सीन से यह संदेश देने के कोशिश की गई खुले में थूकना अपराध है और ऐसा करने पर पुलिस आपको पकड़ लेगी।

Related News