यूपी वाले हो जाएं सावधान, मौसम विभाग ने जारी बड़ा अलर्ट, अगले 5 दिनों तक इन जिलों में होगी तेज बारिश!

img

उत्तर प्रदेश ।। मौसम का बदलाव राहत तो दे रहा है, लेकिन शहर का अनियोजित विकास मुसीबत भी बना हुआ है। गुरूवार को हुई बारिश से शहर के मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए।

मौसम विभाग ने बताया कि तेज बारिश के चलते राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम में एकदम तेजी के साथ हुए इस बदलाव के कारण लोगों ने पंखे और कूलर चलाना बंद कर दिए हैं।। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि लखनऊ में 26 सितम्बर को पूरे दिन तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा।

पढि़ए-नासा के वैज्ञानिकों ने किया होश उड़ाने वाला खुलासा , गोली की रफ्तार से टकराएंगे लोग, क्योंकि अब धरती…

इसके साथ ही मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कर बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना है और बस्ती, अमंबेडकरनगर, सुलतानपुर, अयोध्या, प्रतापगढ़, रायबरेली, प्रयागराज, मिर्जापुर, फतेहपुर, अमेठी, हरदोई और गोंडा में भी अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

फओटो- फाइल

Related News