UP : बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई ने कुलपति को सौंपा त्याग पत्र, फर्जी नियुक्ति का आरोप

img
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई डॉ अरुण कुमार द्विवेदी ने बुधवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु के कुलपति को त्याग पत्र सौंप दिया। कुल​पति ने त्याग पत्र स्वीकार कर लिया है। मंत्री के भाई पर फर्जी तरीके से नियुक्ति पाने की बात सोशल मीडिया पर भी चल रही थी। 
Dr. Arun Kumar Dwivedi
 
डॉ अरुण कुमार की नियुक्ति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में अल्प आय वर्ग के कोटे से मनोविज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर 22 मई को हुई थी। कार्यभार ग्रहण करते ही इनके अल्प आय वाले प्रमाण पत्र को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर द्वारा 23 मई को राज्यपाल को पत्र भेजकर जांच कराने की मांग की गई।
 
बता दें कि बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई पूर्व में वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान में सहायक प्रोफेसर थे। अल्प आय प्रमाण पत्र नवम्बर 2019 में इटावा तहसील द्वारा जारी किया गया है। इसकी वैधता सिर्फ एक वित्तीय वर्ष की होती है।

द्विवेदी की पत्नी भी बिहार के मोतिहारी डिग्री कॉलेज में शिक्षक

वहीं, वर्तमान में डॉ अरुण कुमार द्विवेदी की पत्नी भी बिहार के मोतिहारी डिग्री कॉलेज में शिक्षक हैं। विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों ने भी इनके प्रमाणपत्र पर आपत्ति जताया था। जिसके कारण यह मामला सुर्खियों में चल रहा था। आज बुधवार को उन्होंने अपना त्यागपत्र कुलपति को दे दिया है। 
Related News