यूपी : गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सिलिंडर के धमाकों से दहला उद्योग कुंज

img
कानपुर। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र स्थित दादा नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने पल भर में ही पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया। इस बीच आग की चपेट में आया गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाका हो गया और आसपास इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर अग्निशमन दल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
A fierce fire in a cardboard factory
बर्रा गुजैनी में रहने वाले संजय कुमार गुप्ता की गोविन्द नगर के दादा नगर साइड नम्बर पांच में गत्ता फैक्ट्री है। फैक्ट्री में अर्ध रात्रि अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की सूचना सिक्योरिटी गार्ड बाबू सिंह पाल ने मालिक को दी। मालिक की जानकारी पर फजलगंज अग्निशमन स्टेशन से दमकल की एक-एक कर चार गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
इस बीच अचानक एक सिलेंडर आग की चपेट में आकर फट गया और धमाके के बाद आग भड़क गई। ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख चार दमकल की गाड़ियों को और बुलाया गया। इसके बाद फैक्ट्री की एक दीवार व टीन से जेसीबी मंगाकर तोड़ने के बाद तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
आग से एक करोड़ रुपये का नुकसान 
इस बीच आग से फैक्ट्री के बगल में बने मालिक के बेटा रिषभ का धर्मकांटा का भी चपेट में ले लिया और वहां बने ऊपरी मंजिल पर रखा सामान भी जल गया। मालिक के मुताबिक इस आग से फैक्ट्री में लगी मशीनें सहित काफी माल जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि लगभग आग से एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Related News