यूपी: इस जिले में शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन को मिलेगी इतने दिन की छुट्टी, एसएसपी ने तय किए मानक

img

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एसएसपी ऑफिस में इन दिनों छुट्टियों को लेकर जबरदस्त आवेदन आने लगे हैं। इन आवेदनों में कोई खुद की शादी के लिए छुट्टी मांग रहा है तो कोई घर में शादी होने की बात कह रहा है। किसी को बीमार पत्नी को डॉक्टर के पास ले जाना है तो किसी को मां-बाप का इलाज कराना है। आवेदनों की लंबी लिस्ट को देखते हुए अब एसएसपी ने छुट्टी के लिए मानक निर्धारित कर दिए हैं। हालांकि इलाज के लिए आवेदन करने वालों को तत्काल छुट्टी दी जा रही है जबकि शादी वालों को 15 से 30 दिन का अवकाश दिए जाने का नियम बनाया गया है।

groom and bride

साल 2021 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है। साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों के पास छुट्टी के आवेदन आने लगे हैं। इसमें भी सीएल अवकाश वालों की संख्या सबसे अधिक है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने अब छुट्टियों के मानक निर्धारित कर दिए हैं। इस मानक के अनुसार किसी भी पुलिसकर्मी को तीन दिन से ज्यादा का सीएल नहीं दिया जाएगा और अगर किसी को इससे अधिक का अवकाश चाहिए तो उन्हें उनसे मिलना पड़ेगा।

वहीं जिन पुलिसकर्मियों की खुद की या फिर उनके घर में किसी की शादी है, उनके लिए भी मानक निर्धारित किए गए हैं। दूल्हा बने पुलिसकर्मी को 15 से 20 दिन और दुल्हन बनने वाली पुलिसकर्मी को 20 से 30 दिन का अवकाश दिया जायेगा। इसी तरह जिस पुलिसकर्मी के घर में शादी है, उन्हें भी 15 दिन तक का अवकाश देने की व्यवस्था की गयी है।

Related News