UP transfer Scam : स्वास्थ्य विभाग के बाद लोक निर्माण विभाग के स्थानांतरण में हुई धांधली का खुलासा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने उठाया बड़ा कदम

img

लखनऊ। यूपी में तबादले की घोटाले (UP transfer Scam) जांच कि जांच को लेकर बड़ी खबर आ रही है आपको बतादें की, घोटाले में यूपी डाक्‍टरों के तबादलों में हुई गड़बड़‍ियों की जांच मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के न‍िर्देश के बाद शुरु हो गई है। बता दें क‍ि मुख्यमंत्री तबादलों में हुई गड़बड़‍ियों पर नाराजगी जाह‍िर की थी। ज‍िसके बाद उच्च स्तरीय समितियों ने इसकी जांंच शुरु कर दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग में हुए तबादलों में गड़बड़‍ियों की जांच शुरू हो गई है। दोनों विभागों में हुए तबादलों की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय समितियों ने अपना काम शुरू कर दिया है। (UP transfer Scam) दोनों समितियों ने संबंधित विभागों में तबादलों से जुड़ी फाइलें और अभिलेख तलब कर लिए हैं। संभावना जतायी जा रही है कि जांच समितियां फाइलों का परीक्षण कर गुरुवार को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपेंगी।

स्वास्थ्य विभाग में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के लगभग 2500 डाक्टरों के तबादले हुए हैं। इनमें 450 से अधिक तबादलों को लेकर शिकायतें हुई थीं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस संदर्भ में विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को पत्र लिखकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। (UP transfer Scam)

मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के तबादलों में हुई गड़बड़‍ियों (UP transfer Scam) की जांच के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने का निर्देश दिया था। समिति ने स्वास्थ्य विभाग से फाइलें तलब कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।

उधर लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के तबादलों में हुई गड़बडिय़ों (UP transfer Scam) की जांच के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार स‍िंह और अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी की दो सदस्यीय समिति ने भी काम शुरू कर दिया है।

Controversial Scene: इस फिल्म में है सबसे भयानक सीन, ऐसी दरिंदगी कि लेना पड़ा ये एक्शन

Chanakya Niti: पति-पत्नी के रिश्ते में अहम होती हैं ये 3 चीजें, चूक हुई तो बिखर जायेगा संबंध

Related News