यूपी: बेकाबू डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा, 6 की मौत, दो गंभीर, ड्राइवर फरार

img

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक अनियंत्रित डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया। इस घटना में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई है। ये अभी कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भर कर ग्‍वालियर जा रहे थे। इस हादसे में दो लोग गम्‍भीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस दर्दनाक घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक ने अस्‍पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। एक अन्य कावड़िये का इलाज अभी आगरा में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि हादसा हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के हाथरस-आगरा मार्ग पर बढ़ार चौराहे के पास हुआ। शुक्रवार और शनिवार की रात लगभग ढाई बजे एक बेकाबू डंपर ने कांवड़ियों के जत्‍थे को रौंद दिया जिसमे पांच कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्‍य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्‍हें इलाज के लिए उन्हें इलाज के लिए पास के अस्‍पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान एक कावड़िये की मौत हो गई।

हादसे का शिकार हुआ कांवड़ियों का ये जत्‍था ग्वालियर के थाना उटीला के अंतर्गत आने वाले गांव बागी खुर्द से गंगा जल भरने हरिद्वार गया था। गंगाजल लेकर ये जत्‍था वापस ग्‍वालियर लौट रहा था। हादसे की खबर मिलने पर जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एडीजी आगरा राजीव कृष्ण व डीआईजी अलीगढ़ सहित एसपी विकास कुमार वैदय भी घटना स्थल पर पहुंचे।

इनकी हुई मौत

इस हादसे में 28 वर्षीय जबर सिंह पुत्र सुलतान सिंह, 30 वर्षीय रणवीर पुत्र अमर सिंह, 30 वर्षीय मनोज पाल पुत्र मोहन सिंह, 30 वर्षीय रमेश पाल पुत्र नाथूराम और नरेश पाल पुत्र रामनाथ की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि विकास पुत्र प्रभु दयाल और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हुए थे। इलाज के दौरान विकास ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं अभिषेक का इलाज जारी है।

Related News